Sunday, 16 July 2017

सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्य भारत प्रांत द्वारा दक्षता संवर्धन परीक्षा २०१७ स.शि.मं.शिक्षानगर, जिला मुरैना में संम्पन्न | जिसमें श्रीमती सुनीता पाण्डेय (प्रांत प्रभारी), श्री राधेश्याम गुप्ता (पूर्व प्रांताध्यक्ष, मध्यभारत प्रांत), श्री निर्मल शर्मा (अध्यक्ष, शारदा शिक्षा समिति, मुरैना), श्री विवेक वर्मा (सचिव, शारदा शिक्षा समिति, मुरैना) एवं श्री मनोज गुप्ता (प्राचार्य, स.शि.मं.शिक्षा नगर, मुरैना) उपस्थित रहे....

सभी प्राचार्य/प्रधानाचार्य/आचार्य दक्षता संवर्धन परीक्षा देते हुए एवं समुह्श: चर्चा करते हुए.........

दक्षता संवर्धन परीक्षा २०१७ में सभी प्राचार्य/प्रधानाचार्य/आचार्य बन्धु उदघाटन सत्र से पहले अल्पाहार एवं परीक्षा उपरांत भोजन करते हुए.. एवं चर्चा सत्र के बाद अल्पाहार करते हुए ...



No comments:

Post a Comment