Friday 28 July 2017

स.शिशु म. शिक्षा नगर, मुरैना में आज महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर
प्रसिद्ध भागवताचार्य श्री गोविंद जी शर्मा का भैया/बहिनों एवं आचार्य परिवार को
सारगर्भित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।


Friday 21 July 2017

       स.शिशु म. शिक्षा नगर, मुरैना में आज भैया/बहिनों एवं आचार्य परिवार द्वारा "चंद्रशेखर आजाद जयंती" मनाई गई। जिसमे प्रोजेक्टर के माध्यम से महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर जी के जीवनी पर लघु फ़िल्म दिखाई गई।


Sunday 16 July 2017

सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्य भारत प्रांत द्वारा दक्षता संवर्धन परीक्षा २०१७ स.शि.मं.शिक्षानगर, जिला मुरैना में संम्पन्न | जिसमें श्रीमती सुनीता पाण्डेय (प्रांत प्रभारी), श्री राधेश्याम गुप्ता (पूर्व प्रांताध्यक्ष, मध्यभारत प्रांत), श्री निर्मल शर्मा (अध्यक्ष, शारदा शिक्षा समिति, मुरैना), श्री विवेक वर्मा (सचिव, शारदा शिक्षा समिति, मुरैना) एवं श्री मनोज गुप्ता (प्राचार्य, स.शि.मं.शिक्षा नगर, मुरैना) उपस्थित रहे....

सभी प्राचार्य/प्रधानाचार्य/आचार्य दक्षता संवर्धन परीक्षा देते हुए एवं समुह्श: चर्चा करते हुए.........

दक्षता संवर्धन परीक्षा २०१७ में सभी प्राचार्य/प्रधानाचार्य/आचार्य बन्धु उदघाटन सत्र से पहले अल्पाहार एवं परीक्षा उपरांत भोजन करते हुए.. एवं चर्चा सत्र के बाद अल्पाहार करते हुए ...



Wednesday 21 June 2017


स.शि.म. शिक्षा नगर मुरैना में आज दिनांक २१ जून २०१७ को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.......







Sunday 29 January 2017

स.शि.म.शिक्षानगर, मुरैना की बहिनों द्वारा लोयंस क्लब मयूरवन मुरैना वन्दे मातरम कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य माँ तुझे सलाम की प्रस्तुति, उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया. ..........